जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी ।
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी ।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी ।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी ।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
शनि देव जी की आरती को प्रत्येक शनिवार के दिन शनि महाराज को समर्पित किया जाता है। इस आरती का जाप करने से शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। शनि देव के अशुभ प्रभावों से छुटकारा पाने के लिए शनि देव की आरती करनी चाहिए। यह आरती घर में सुख-समृद्धि लाने में मदद करती है।
Shani Dev Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi PDF Download